Thursday, January 23, 2025

एथलीट नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

टॉप न्यूज़एथलीट नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

एथलीट नीरज चोपड़ा ने की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

भारतीय जैवलिन एथलीट नीरज चोपड़ा ने रविवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उनकी शादी में सिर्फ करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए थे। बता दें कि नीरज चोपड़ा ने भारत को गोल्ड मेडल दिलाया था। कुछ समय से नीरज चोपड़ा की शादी की चर्चा चल रही थी, जिस पर अब मुहर लग गई है।

नीरज चोपड़ा ने अपनी पत्नी के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की, जिसके बाद बधाइयों का सिलसिला शुरू हो गया। यूजर्स नीरज चोपड़ा को नए जीवन की शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दे रहे हैं।

नीरज चोपड़ा ने शादी की तस्वीरें साझा की

नीरज चोपड़ा ने शादी की तस्वीरें साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की है।” बता दें कि उनकी शादी की खबरें कुछ समय से चल रही थीं। शादी में सिर्फ करीबी लोगों को आमंत्रित किया गया था। नीरज चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शादी की घोषणा करते हुए अपनी पत्नी का नाम हिमानी बताया। हालांकि, अब तक हिमानी के बारे में अधिक जानकारी सामने नहीं आई है।

टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीता

बता दें कि नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक में जैवलिन थ्रो में गोल्ड मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया था। ओलंपिक के ऐतिहासिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा से पहले भी शादी को लेकर सवाल किए गए थे। हालांकि, उस समय उन्होंने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। अब तस्वीरें जारी कर उन्होंने अपने जीवनसाथी का खुलासा कर दिया है। नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता था और एशियाई खेल 2023 में गोल्ड मेडल हासिल किया था।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles