Sunday, February 23, 2025

क्या आईपीएल 2025 में खेल सकेंगे पैट कमिंस? चोट को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने!

टॉप न्यूज़क्या आईपीएल 2025 में खेल सकेंगे पैट कमिंस? चोट को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने!

क्या आईपीएल 2025 में खेल सकेंगे पैट कमिंस? चोट को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने!

पैट कमिंस इस समय टखने की चोट के कारण आईसीसी के महत्वपूर्ण टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं, जिसकी वजह से टीम की कप्तानी किसी और द्वारा की जा रही है। लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी के बाद ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका का सामना करना होगा। इसे लेकर पैट कमिंस ने साफ किया है कि वह WTC के फाइनल मुकाबले तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

फिलहाल, पैट कमिंस अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। इसे लेकर उन्होंने कहा, “यह महीना बेहद शानदार रहा। पूरे महीने मैंने अपना ध्यान परिवार के साथ बिताने पर रखा। मुझे ज्यादा ट्रेनिंग करने या किसी और दौरे पर ध्यान देने की जरूरत नहीं लगी। इस महीने पूरी तरह से मौजूद रहना वास्तव में बेहद खास रहा।”

पैट कमिंस IPL 2025 में खेलेंगे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पैट कमिंस ने जिम में एक्सरसाइज करना शुरू कर दिया है और अब उन्होंने रनिंग भी शुरू कर दी है। ऐसे में 22 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2025 में पैट कमिंस अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए मैदान में उतर सकते हैं। बता दें कि पिछले साल हैदराबाद की टीम उपविजेता रही थी और पैट कमिंस की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2025 में 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद का पहला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ घरेलू मैदान पर होगा। इसे लेकर पैट कमिंस ने कहा, “इस समय मेरा लक्ष्य अगले एक हफ्ते में गेंदबाजी शुरू करना और तैयारी करके आईपीएल के लिए पूरी तरह फिट हो जाना है।”

इंजरी को लेकर बोले पैट कमिंस

बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसे लेकर पैट कमिंस का कहना है कि आईपीएल 2025 उनके लिए बेहद महत्वपूर्ण होगा, क्योंकि इससे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तैयारी अच्छी तरह से हो जाएगी। वहीं, अपनी चोट को लेकर पैट कमिंस ने कहा कि उनका टखना अब ठीक होने लगा है। उन्होंने कहा, “यह हैमस्ट्रिंग की तरह नहीं है, जिसे ठीक होने में लगभग 6 सप्ताह लगते हैं। इसके अलावा, इसे पूरी तरह ठीक होने के लिए पूरा आराम देना जरूरी होता है। मैं धीरे-धीरे जिम करना शुरू कर रहा हूं और गेंदबाजी की ओर लौटने की तैयारी कर रहा हूं।”

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles