Tuesday, March 18, 2025

क्या बालों को पूरे दिन जूड़ा बनाकर रखना सही है? जानें आपकी ये आदत फायदेमंद है या नुकसानदायक

टॉप न्यूज़क्या बालों को पूरे दिन जूड़ा बनाकर रखना सही है? जानें आपकी ये आदत फायदेमंद है या नुकसानदायक

Hair Care

बाल सुंदरता बढ़ाने का काम करते हैं। सभी लोग अपने बालों की देखभाल अलग अलग तरीक़े से करते हैं। कुछ लोगों के बाल ऐसे होते हैं जिन्हें ज़्यादा देखभाल की आवश्यकता नहीं होती है वे बिना देखभाल के भी ख़ूबसूरत दिखाई देते हैं। वहीं कुछ लोगों के बाल ऐसे भी होते हैं जिनकी जितनी देखभाल करें उतनी ही कम होती है। बालों की देखभाल को लेकर कई मान्यताएं लोगों की अपनी बनायी हुई है।

सभी महिलाएँ अलग अलग तरीक़े से अपने बालों की देखभाल करती है, कुछ बालों को खुले रखना पसंद करती हैं, तो कुछ को चोटी बनाना पसंद होता है, इसके अलावा कुछ को हमेशा जुड़ा बनाकर रखना अच्छा लगता है। ज़्यादातर देखा जाता है कि महिलाएँ जुड़ा बनाकर अपने बालों को रखना पसंद करती हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि झुंड बनाकर रखने से बाल अच्छे हो जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपकी यह आदत बालों पर क्या असर डालती है?

क्या बालों को पूरे दिन जूड़ा बनाकर रखना सही है? (Hair Care)

अगर आप भी अपने बालों को हमेशा मोड़कर, बांधकर, या फिर चोटी बनाकर रखना पसंद करती हैं, तो आपको इसके फ़ायदे और नुक़सान ज़रूर जान लेने चाहिए। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे की ज़्यादा देर तक बालों को बाँध कर रखने से क्या क्या नुक़सान होते हैं साथ ही साथ हम इसके फ़ायदे भी बताएंगे तो चलिए बिना देर करते हुए जान लेते हैं।

एक्सपर्ट का कहना

एक्सपर्ट का कहना है कि अगर आप घर के अंदर है, तो अपने बालों को खुला भी रख सकते हैं। अगर आपको खुले बाल रखना पसंद नहीं है तो आप ढीली चोटी गूथ सकती है। अगर आपको घर से बाहर जाना है तो ऐसे में आप अपने बालों को फोल्ड कर सकती है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फोल्ड करने के दौरान आपके बाल खींचा तो नहीं रहे, बालों को टाइट फोल्ड करने से बचें। ज़्यादा कसकर बाँधने से सिर में दर्द हो सकता है। बाल कमज़ोर होकर टूटी ने भी लग सकते हैं।

बालों को बाँधकर रखने के फ़ायदे

  • खुले बाल डैमेज जल्दी हो जाते हैं, क्योंकि खुले बालों में धूल गंदगी और प्रदूषण जल्दी चिपक जाता है। जिससे बाल कमज़ोर होकर टूटने लगते हैं, ऐसे में बालों को बांधकर रखना अच्छा होता है।
  • बालों को खुले रखने से बालों में रूखापन जल्दी आ जाता है, बाँधकर रखने से बालों में नमी बनी रहती है। ख़ास कर गर्मियों के मौसम में बालों में काफ़ी चिपचिपाहट होती है, इसलिए बालों को बांधकर रखना अच्छा माना जाएगा।
  • अगर बालों को लंबे समय तक खुला रखा जाए, तो बाल जल्दी दो मुंहें हो जाते हैं। अगर आपको अपने बालों को दो मुँह होने से बचाना है तो उन्हें हमेशा बांधकर रखना चाहिए।

बालों को बाँधकर रखने के नुक़सान

  • अगर आप बालों को हमेशा बांधकर रखती है, या फिर हमेशा अपने बालों को कसकर बांधती है तो ऐसे में बालों की जड़ें कमज़ोर हो जाती है और बाल जल्दी टूटने लग जाते हैं।
  • बालों को हमेशा बाँध कर रखने से सिर दर्द होने लगता है। हमेशा बालों को ढीला बाँधना चाहिए। हमेशा बाँध कर रखने से ब्लड सर्कुलेशन में भी रुकावट आती है।
  • अगर आप बालों को हमेशा मरोड़कर रखती है, या फिर टाइट बांधकर रखती है, तो ऐसे में बालों की प्राकृतिक बनावट ख़राब होती है। ऐसा करने से डैंड्रफ की समस्या भी बढ़ सकती है।
  • हमेशा बालों को टाइट बाँधकर रखने से, हेयरलाइन पीछे खिसक सकती है। ऐसा करने से जल्दी गंजापन आ जाता है। और सुंदरता भी कम हो जाती है।
  • क्या आप भी टाइट पोनीटेल या जूड़ा बनाकर घंटों बाल बांधकर रखती हैं? अगर हां, तो यह आदत आपके बालों के लिए नुकसानदायक हो सकती है! एक्सपर्ट्स का कहना है कि लगातार टाइट हेयरस्टाइल बनाने से बाल कमजोर होकर टूट सकते हैं।Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles