मध्य प्रदेश परिवहन घोटाले को लेकर उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने सोशल मीडिया पर बेहद गंभीर खुलासे किए हैं। कटारे ने अपने पोस्ट में किसी अधिकारी के नाम का जिक्र तो नहीं किया लेकिन यह जरुर लिखा कि “मेरे पास पुख्ता जानकारी है”।
अधिकारियों के विदेश दौरे और बच्चों की विदेश में पढ़ाई का जिक्र
हेमंत ने अपने इस पोस्ट में परिवहन विभाग के अधिकारियों, आरटीआई आरटीओ के नाम का जिक्र ना करते हुए लिखा कि इन्होंने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएं की हैं। साथ ही बेहिसाब संपत्ति का भी मामला कटारे ने अपने इस पोस्ट में उठाया।
पोस्ट में हेमंत ने पूछा कि आखिर क्यों दुबई और आसपास के देशों में यह अधिकारी जाते थे और किसने सौरभ शर्मा को वहां स्थापित करने में मदद की। बच्चों की विदेश में पढ़ाई का जिक्र और अधिकारियों द्वारा विदेशी दौरों को लेकर भी कटारे ने सवाल उठाए।
सवालों के जवाब देने का वक्त आ गया है
अपने इस पोस्ट में इन सभी बातों का जिक्र करते हुए हेमंत ने लिखा कि अब जनता इन सभी सवालों के जवाब चाहती है। जनता जानना चाहती है कि यह धन कहां से आया? भ्रष्टाचार के किन माध्यमों से विदेश में निवेश किया गया? जनता को जवाबदेही से वंचित क्यों किया जा रहा है?
परिवहन घोटाले की परतें अब खुलने लगी हैं! मेरे पास पुख्ता जानकारी है कि परिवहन विभाग के कई अधिकारियों और आर.टी.आई/आर.टी.ओ. ने बिना अनुमति या फर्जी अनुमति के विदेश यात्राएँ कीं। दुबई और आसपास के देशों में इन अधिकारियों का आना-जाना किस मकसद से हुआ? किसने सौरभ शर्मा को वहाँ स्थापित…
— Hemant Satyadev Katare (@HemantKatareMP) March 16, 2025
इन सभी सवालों के जवाब की मांग करते हुए अपने नेता प्रतिपक्ष ने अपने पोस्ट में यह स्पष्ट किया कि यदि सवालों का जवाब नहीं दिया गया तो सवाल सड़क से सदन तक गूंजेंगे, जवाब देही तय की जाएगी और भ्रष्टाचार की हर परत को बेनकाब किया जाएगा।
क्या है परिवहन मामला?
दरअसल, कुछ समय पहले परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर लोकायुक्त आयकर विभाग और ईडी द्वारा रेड की गई थी। इस रेड में कई हजार करोड़ की बेहिसाब संपत्ति सामने आई थी। छापे के दौरान सौरभ शर्मा के दुबई होने की खबर भी सोशल मीडिया पर हर जगह चल रही थी।
इसी दौरान एक कर के अंदर लगभग 52 किलो सोना पकड़ाया गया था, पर अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह पैसा और सोना किसका था। विपक्ष लगातार इन सवालों को लेकर सरकार को घेरता हुआ आ रहा है। हालांकि, सौरभ शर्मा को गिरफ्तार कर इन पदों से पर्दा हटाने की कार्रवाई लगातार जारी है।
इस पूरे मामले में पूर्व परिवहन मंत्री और परिवहन विभाग के कई बड़े अधिकारियों को विपक्ष लगातार घेरता हुआ नजर आ रहा है।