Sunday, February 23, 2025

पीएम नरेंद्र मोदी आज रखेंगे छतरपुर में बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर अस्पताल की आधारशिला, कल ग्लोबल इनवेस्ट मीट भोपाल में होंगे शामिल

टॉप न्यूज़पीएम नरेंद्र मोदी आज रखेंगे छतरपुर में बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर अस्पताल की आधारशिला, कल ग्लोबल इनवेस्ट मीट भोपाल में होंगे शामिल

Narendra Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। वह यहां के छतरपुर जिले को एक बड़ी सौगात देने जा रहे हैं। दरअसल, यहां के गढ़ा गांव में बागेश्वर धाम जन सेवा समिति ने 100 से ज्यादा बिस्तरों का कैंसर अनुसंधान केंद्र बनाने का फैसला लिया है। प्रधानमंत्री इस अनुसंधान केंद्र का भूमि पूजन करने वाले हैं। बता दें कि लगभग 218 करोड रुपए की लागत से 36 महीने में इसे पूरा किया जाने वाला है।

प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से बुंदेलखंड के लिए यह दूसरा तोहफा है। इसके पहले 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर उन्होंने केन-बेतवा नदी को जोड़ने वाली परियोजना का उद्घाटन किया था। इस समय वह खजुराहो की यात्रा पर गए थे। जहां इस परियोजना को भूमिगत करने का काम शुरू किया गया था।

218 करोड की लागत से बनेगा अस्पताल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जिस कैंसर अस्पताल की नींव रखी जा रही है। वह 218 करोड रुपए की लागत से तैयार किया जाने वाला है। यह 10.925 हेक्टेयर भूमि पर बनाया जाएगा। अस्पताल बनाने की जो योजना तैयार की गई है उसके मुताबिक इसे 36 महीने के भीतर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में यहां पर 100 बिस्तरों की सुविधा मिलेगी। यहां अनुभवी और विशेषज्ञ डॉक्टर के साथ अत्याधुनिक मशीन भी उपलब्ध रहेगी। वंचित कैंसर रोगियों को यहां मुफ्त में इलाज प्रदान किया जाएगा।

पीएम मोदी का शेड्यूल (PM Narendra Modi)

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज के कार्यक्रम की बात करें तो वह दोपहर 12:30 बजे खजुराहो हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे। जहां से वायुसेना के हेलीकॉप्टर से बागेश्वर धाम जाएंगे। यहां अस्पताल का भूमि पूजन करने के बाद वह खजुराहो हवाई अड्डा वापस जाएंगे और बागेश्वर धाम में एक घंटा रुकेंगे। यहां से 2:10 पर वह भोपाल के लिए रवाना होंगे। अपने आज के कार्यक्रम के बाद 24 फरवरी को वह भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले हैं।

सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को देखते हुए बागेश्वर धाम और अस्पताल भूमि पूजन के स्थान पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है। बागेश्वर धाम में 72 राजपत्रित अधिकारी, 55 एएसपी डीएसपी और 15 आईपीएस अधिकारी तैनात किए गए हैं। पूरा क्षेत्र ड्रोन रोधी घोषित कर दिया गया है। आसपास मौजूद धर्मशाला, होटल और आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है। सुरक्षा व्यवस्था के तहत खजुराहो हवाई अड्डा भी नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है।

ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में होंगे शामिल

आपने आज के छतरपुर दौरे के बाद प्रधानमंत्री मोदी भोपाल में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में शामिल होने वाले हैं। इस बारे में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी 23 फरवरी को भोपाल आएंगे। इस दिन वह शाम को प्रदेश के सभी विधायक, सांसदों और पदाधिकारियों से बातचीत करेंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ उनकी यह चर्चा कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में होने वाली है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles