BHOPAL NEWS : भोपाल की थाना अयोध्यानगर पुलिस ने मोबाइल लुटेरो पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 बदमाशो को गिरफ्तार उनके पास से 19 मोबाईल बरामद किए है। मोबाईल लुटेरों ने अयोध्यानगर तथा एमपीनगर क्षेत्र में मोबाईल लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोबाईल समेत लगभग 7 लाख रु कीमती मसरुका जप्त किया गया है।
अपने शौक पूरे करने देते थे लूट की घटनाओं को अंजाम
आरोपी रास्ते में हाथ में मोबाइल लेकर चलने वालो को टारगेट करते थे। आरोपियों ने ज्यादा पैसा कमाने व मंहगे शौक पूरा करने के लिये घटना को अंजाम देते थे, पकड़े गए आरोपियों पर चोरी, मारपीट, आर्म्स एक्ट इत्यादि के पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी दर्ज है।
इस तरह पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी
दरअसल फरियादी विक्रम सिंह वर्मा ने अयोध्यानगर थाने में रिपोर्ट की थी कि 19 जनवरी को रात करीबन 9.00बजे क्वीनमेरी स्कूल के पास टलहते समय दो लडके उनका मोबाईल झपटा मारकर भाग जाते गए। मामलें की रिपोर्ट पर दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की, इसी दौरान उसी रात 11.00 बजे एमपीनगर थाना क्षेत्र में भी फरियादी लक्ष्मण पांचोले के साथ भी एक मोबाइल स्नेचिंग की घटना हुई, जिस पर एमपीनगर थाने में मामला दर्ज किया गया। इन घटनाओ के बाद पुलिस ने इलाके में लगे सीसीटीव्ही कैमरो एवं अन्य तकनीकि तथा गैर तकनीकि सुरागों के आधार पर संदिग्धो को चिन्हीत कर दबिश दी जिनसे दोनो घटना में छिने गये मोबाइल सहित कुल 19 मोबाइल फोन तथा घटना में उपयोग की गई मोबाईल बरामद करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों को गिरफ्तार कर औऱ भी घटना के बारे में पूछताछ जारी है। पुलिस ने मोबाईल लूट के इस मामलें में साहिल लाला निवासी गली न. 04, नन्नी बी की मस्जिद के पास काजी केंप थाना हनुमानगंज भोपाल और 17 वर्षीय के एक नाबालिग को पकड़ा है।