Thursday, February 6, 2025

ये हैं अंक शास्त्र के 3 सबसे पावरफुल नंबर, इन्हें मिलता है खूब मान-सम्मान और धन

टॉप न्यूज़ये हैं अंक शास्त्र के 3 सबसे पावरफुल नंबर, इन्हें मिलता है खूब मान-सम्मान और धन

Numerology

ज्योतिष हमारे जीवन से जुड़ी एक ऐसी महत्वपूर्ण विद्या है, जो हमें आने वाले समय के बारे में सूचना प्रदान करने का काम करती है। हमारे जीवन में जो चल रहा है वह क्यों हो रहा है और आने वाले समय में हमें कैसे परिणाम की प्राप्ति होगी इनका अंदाजा ज्योतिष में ग्रहों की स्थिति को देखकर आसानी से लगा लिया जाता है। यही कारण है कि व्यक्ति को जब भी अपने भविष्य के बारे में कोई निर्णय लेना होता है यानी कुछ जानना चाहता है तब वह ज्योतिष का सहारा लेता है।

ज्योतिष कई अलग-अलग भागों में विभाजित है जिनमें से एक न्यूमरोलॉजी यानी की अंक शास्त्र भी है। अंक शास्त्र में व्यक्ति की जन्म तिथि से जुड़े अंको का उल्लेख दिया गया है। ये अंक ग्रहों से संबंधित होते हैं, जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालने का काम करते हैं। अगर हमें यह जानना है कि व्यक्ति का व्यक्तित्व कैसा है या उसके जीवन में किस क्षेत्र की स्थिति कैसी रहेगी तो इसकी जानकारी अंक शास्त्र में आसानी से मिल जाती है। आज हम आपको सबसे पावरफुल नंबर के बारे में बताते हैं।

अंक शास्त्र के पावरफुल नंबर (Numerology)

मूलांक 1

मूलांक 1 को अंक शास्त्र का सबसे पावरफुल नंबर माना गया है। इस अंक के स्वामी सूर्य देव हैं जो व्यक्ति के जीवन में ऊर्जा लाने का काम करते हैं। इस मूलांक के लोग बहुत एनर्जेटिक होते हैं। ये उत्साह और उमंग के साथ हर काम पूरा करते हैं। इनमें लीडरशिप क्वालिटी कमल की होती है और यह किसी भी चीज का नेतृत्व बहुत अच्छी तरह से करते हैं।

मूलांक 5

यह भी मूलांक के शक्तिशाली नंबरों में से एक है। इस नंबर का स्वामी ग्रह बुद्ध देव है। बुद्धदेव व्यक्ति को ज्ञान, स्थिरता, धन दौलत और ताकत देने का काम करते हैं। इस मूलांक के लोगों को जीवन में हमेशा उन्नति की प्राप्ति होती है।

मूलांक 6

मूलांक 6 अंक शास्त्र में बहुत खास माना गया है। यह शुक्र का नंबर है जो शोहरत, ग्लैमर, लग्जरी, रिलेशनशिप और पैसे के लिए उत्तम माना गया है। इन लोगों पर शुक्र ग्रह की विशेष कृपा होती है और एक को मान सम्मान और धन दौलत की प्राप्ति करते हैं।

Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles