Thursday, February 6, 2025

संजय पाठक की कंपनियों और सहारा को ईओडब्ल्यू का नोटिस, जमीन खरीदी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

टॉप न्यूज़संजय पाठक की कंपनियों और सहारा को ईओडब्ल्यू का नोटिस, जमीन खरीदी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

sahara land scam Madhya Pradesh

Sahara Land Scam : भोपाल में पिछले दिनों दो बड़े हाई प्रोफाइल मामले सामने आए जिनमें से एक था सौरभ शर्मा का मामला तो वहीं दूसरा सामने आया बिल्डर राजेश शर्मा का मामला। जांच एजेंसियों ने तत्परता से काम करते हुए दोनों ही मामलों में कई बड़े खुलासे किए हैं। इनमें से एक खुलासा था शहर की जमीनों की खरीदी बिक्री में गड़बड़ी का। मामले के सामने आते ही जांच एजेंसियों को यह समझ में आया की 310 एकड़ ज़मीन जिसकी कीमत बाजार भाव से लगभग 1000 करोड़ रुपए की थी उसे 90 करोड़ रुपए यानी कौड़ियों के दाम में खरीद लिया गया।

भोपाल, जबलपुर, कटनी की जमीनें

इन जमीनों की खरीद फरोख्त मुख्यतः भोपाल, जबलपुर और कटनी में की गई। जांच पड़ताल में भाजपा विधायक संजय पाठक के परिवार की कंपनियों और शहर के अधिकारियों के नाम इस मामले में सामने आए। अब इस मामले में EOW ने संजय पाठक की कंपनियों और सहारा को नोटिस देकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

EOW के कंपनी संचालकों और बैंक से सवाल

EOW ने खरीदार कंपनियों के संचालकों को नोटिस के माध्यम से सवाल भी किए हैं जिनका जवाब 7 दिन के भीतर देने की नोटिस में समय सीमा भी लिखी गई है। ईओडब्ल्यू द्वारा पूछे गए मुख्य सवाल हैं

1.⁠ ⁠कितनी कंपनियों द्वारा रजिस्टर करवाई गई है?
2.⁠ ⁠इन कंपनियों की शेयर होल्डिंग किन-किन व्यक्तियों के नाम है और जमीन खरीदने के लिए पैसा कहां से आया?

कंपनी के संचालकों के अलावा ईओडब्ल्यू ने उस बैंक को भी नोटिस जारी किया है जहां सेबी का मुंबई का खाता चलता है। नोटिस के माध्यम से ईओडब्ल्यू ने बैंक से सवाल किया है की जमीन बेचने के बाद सहारा ने आपके बैंक में जो रकम जमा कराई है वह कितनी है? बैंक को भी जवाब देने के लिए EOW ने 7 दिन की समय सीमा तय की है

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles