Friday, March 14, 2025

होली से पहले लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिल सकती है सौगात, फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता! जानें DA Hike पर अपडेट

टॉप न्यूज़होली से पहले लाखों कर्मचारियों-पेंशनर्स को मिल सकती है सौगात, फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता! जानें DA Hike पर अपडेट

Govt employee news

UP DA Hike 2025 : केंद्र सरकार द्वारा हर साल 2 बार केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की दरों में संशोधन किया जाता है। यह वृद्धि हर साल जनवरी/जुलाई से की जाती है, जिसका ऐलान मार्च और अक्टूबर के आसपास होता है।

संभावना जताई जा रही है कि आज पीएम नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में होने वाली कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ता वृद्धि का ऐलान हो सकता है। कयास लगाए जा रहे है कि केन्द्र के ऐलान के बाद यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार भी राज्य कर्मचारियों पेंशनर्स का डीए बढ़ा सकती है।इससे 12 लाख कर्मचारियों व 16 लाख पेंशनरों को लाभ मिलेगा।

पीएम वित्तमंत्री के नाम ज्ञापन

राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को ज्ञापन भेजकर से होली से पहले महंगाई भत्ते का आदेश जारी करने की मांग की है। ज्ञापन में उन्होंने 12 मार्च को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में एक जनवरी 2025 से देय महंगाई भत्ता व कोरोना काल में सीज 18 महीने के महंगाई भत्ते पर निर्णय लेने की मांग की है। इससे 1.2 करोड़ केन्द्रीय कर्मचारी व पेंशनरों को लाभ होगा। केंद्र के बाद ही यूपी सरकार डीए बढ़ाने की घोषणा करेगा।

जनवरी 2025 से फिर बढ़ेगा महंगाई भत्ता?

  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो योगी सरकार जनवरी 2025 से 3 फीसदी महंगाई भत्ता बढाने की तैयारी में है, इसको लेकर कार्मिक और वित्त विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। केन्द्र द्वारा डीए की नई दरों की घोषणा के बाद प्रस्ताव को योगी कैबिनेट में रखा जाएगा और यहां से मंजूरी मिलते ही कर्मचारियों पेंशनरों को 56 फीसदी डीए का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
  • इसके साथ ही होली के बाद दो लाख से अधिक कर्मचारियों के सालाना इंक्रीमेंट पर भी फैसला हो सकता है ।राज्य के लगभग 25% ऐसे कर्मचारी, जिनको जुलाई में इंक्रीमेंट नहीं मिलता, उन्हें जनवरी में 3% अतिरिक्त इंक्रीमेंट दिया जाएगा, इस तरह से उनके वेतन की बढ़ोतरी लगभग 6% हो जाएगी। बचे हुए सभी कर्मचारियों को 3% वेतन बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा।हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles