Friday, March 14, 2025

Lay Off का डर सता रहा है? कहीं हाथ से चली न जाए नौकरी, बचाने के लिए अपनाएं ये करियर टिप्स

टॉप न्यूज़Lay Off का डर सता रहा है? कहीं हाथ से चली न जाए नौकरी, बचाने के लिए अपनाएं ये करियर टिप्स

Lay Off

आज के समय में कप इसे नौकरी से निकाल दिया जाए इस बात को लेकर कुछ कहा नहीं जा सकता। बड़ी बड़ी कंपनियां अक्सर अपने कर्मचारियों की छँटनी करती रहती है, ऐसे में हर किसी के मन में नौकरी को लेकर डर बैठा रहता है कि कहीं उन्हें जॉब से ना निकाल दिया जाए। चाहे आप प्राइवेट डॉक्टर, इंजीनियर हो या फिर कोई कम सैलरी वाले कर्मचारी ही क्यों न हो हर किसी को नौकरी जाने का डर सताता रहता है।

कर्मचारियों से उनकी नौकरी छीन लेना, या फिर उन्हें बिना वजह नौकरी से बाहर कर देना, ऐसे ही ले ऑफ़ (Lay Off) कहा जाता है। ले ऑफ़ के इस दौर में सभी वर्ग के कर्मचारियों को अपनी नौकरी खोने का ख़तरा महसूस होता है। ऐसे में घबराने और डरने की बजाय सही तरीक़े से सही स्ट्रैटेजी को फ़ॉलो करके, आप अपनी नौकरी को सुरक्षित रख सकते हैं। आज जब आपको इस आर्टिकल में कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपनी नौकरी और करियर को सुरक्षित बना सकते हैं।

ख़ुद को अपडेट रखना ज़रूरी

बदलते समय के साथ ख़ुद को बदलना सबसे ज़रूरी होता है। जैसा कि देखा जाता है कि दिन पर दिन नई नई टेक्नोलॉजी आ रही है, ऐसे में इन टेक्नोलॉजी के साथ साथ ख़ुद को भी अपडेट रखना बहुत ज़रूरी होता है। अगर आप नई नई टेक्नोलॉजी नहीं सीखेंगे, नई नई स्किल्स नहीं सीखेंगे, ज़माने के साथ अपडेट नहीं रहेंगे, तो इस बात में कोई श़क नहीं है कि कभी भी आपके हाथों से आपकी नौकरी जा सकती है। नौकरी बचाने के लिए नई टेक्नोलॉजी को सीखें, डिजिटल मार्केटिंग, डेटा एनालिटिक्स, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, कोडिंग जैसी स्किल्स भी आपको आनी चाहिए।

नेटवर्किंग बहुत ज़रूरी है

लोगों से बातचीत करना बहुत ज़रूरी होता है, अगर आप सोच रहे है कि आप चुपचाप रहेंगे और आप बस अपने काम पर ध्यान देंगे तो ऐसा नहीं चलेगा। आपको नेटवर्किंग बनानी पड़ेगी, लोगों से आगे रहकर बातचीत करनी होगी, सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहना होगा। ख़ास तौर पर उन सोशल मीडिया पर एक्टिव ज़रूर रहे जो आपकी नौकरी से संबंधित हो। अपनी नौकरी से जुड़ी पुरानी से नई जानकारियाँ आपको पता होनी चाहिए।

सेविंग्स पर ज़रूर ध्यान दें

ले ऑफ़ के इस दौर में सेविंग्स बहुत मायने रखती है। इसलिए ज़रूरी है कि अपने खर्चों पर कंट्रोल रखें, जैसे कि अगर आपको कभी भी नौकरी से अचानक निकाला जाए तो आपके पास इतनी सेविंग्स रहे कि आप अगली नौकरी ढूंढें तब तक आप का ख़र्चा आसानी से चल सके। हमेशा कम से कम छः महीने की सैलरी के बराबर इमरजेंसी फंड तैयार रखना चाहिए।

अलग-अलग सोर्स ऑफ़ इनकम होना चाहिए

पैसे कमाने के अलग अलग ज़रिए होनी चाहिए, ताकि एक जगह से आपकी इनकम रुक जाए तो दूसरी जगह से आप कमा सकें। आज के दौर में सिर्फ़ एक नौकरी पर निर्भर रहना आपको ज़माने से पीछे कर सकता है, आगे बढ़ने के लिए और ज़्यादा पैसा कमाने के लिए एक से ज़्यादा सोर्स ऑफ़ इनकम होना बहुत ज़रूरी है। इसलिए फ़्रीलांसिंग, ऑनलाइन ट्यूशन, ब्लॉगिंग, यूट्यूब, स्टॉक मार्केट, कॉन्टेंट क्रिएशन जैसी चीज़ों सेबी आप पैसे कमा सकते हैं।

स्ट्रेस फ़्री रहें

ख़ुद पर इतना आत्मविश्वास रखें, और ख़ुद को इतना क़ाबिल बनाए, कि अगर आप हाथों से आपकी नौकरी चली भी जाए तो आपको आसानी से दूसरी नौकरी मिल जाए। नौकरी जाने के डर से, नौकरी चली गई है तो इस बात को लेकर स्ट्रेस फ़ील करने की ज़रूरत नहीं है, ख़ुद पर विश्वास रखें, ख़ुद की क़ाबिलीयत पर विश्वास रखें, जिस कंपनी में आप नौकरी कर रहे थे उससे बेहतर कंपनी में नौकरी करने की क्षमता रखें।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles